Bihar Local News Provider

गोपालगंज में सर्दी का सितम जारी, छह डिग्री सेल्सियस रहा तापमान

सर्द पछुआ हवा के कारण पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। पिछले सात दिनों से सर्द हवाओं के कारण तापमान का गिरना जारी है। बुधवार की रात इस मौसम की अब तक सबसे सर्द रात रही। बुधवार को रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गुरुवार की सुबह तेज सर्द हवा के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दिन चढ़ने के बाद ठंडी हवा का प्रकोप और बढ़ गया। जिसके कारण दिन में गलन का अहसास और बढ़ गया। सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूटती रही। सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठंड का असर बाजारों पर भी पड़ा। बाजारों में चहल पहल कम दिखी। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर तापते रहे। दुकान तथा दुकानों में काम करने वाले ठंड से बचने के लिए गत्ता, कागज आदि जलाकर अपना शरीर सेंकने को मजबूर हो गए। इस बीच सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। उनके अनुसार मौसम का मिजाज कुछ तीन-चार दिनों तक इसी तरह से बना रहेगा।

जिले में ठंड का असर पिछले 15 दिनों से जारी है। लेकिन, पिछले एक सप्ताह से सर्द पछुआ हवा चलने के कारण पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। इस दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के गिरने का सिलसिला जारी रहा। बुधवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। गुरुवार की सुबह भी सर्द हवाओं का वेग काफी तेज रहा। साथ ही सुबह के समय में घने कोहरे के कारण भी लोगों को परेशानी हुई। सुबह अपने घर से बाहर निकले लोगों की कंपकंपी छूटती रही। लोग चौक चौराहों पर जलाए गए बगास के पास खड़े होकर गर्माहट लेते रहे। लोगों को उम्मीद थी कि दिन चढ़ने के बाद ठंड का असर कुछ कम होगा। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही हवा में भी तेजी आ गई। जिसके कारण लोगों को दिन में भी ठंड के कारण कनकनी महसूस होती रही। ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा की स्थिति बन गई। इनसेट

पांच डिग्री तक पहुंचेगा रात का पारा:

सिपाया कृषि केंद्र के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर-पश्चिम में मौजूद पहाड़ों की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी और बढ़ेगी। ऐसे में अगले एक-दो दिन में रात का पारा गिरकर पांच डिग्री या इससे भी नीचे जा सकता है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए लोगों को पर्याप्त सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। इनसेट

पिछले सात दिनों का तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

22 जनवरी 21 7.0

23 जनवरी 21 8.0

24 जनवरी 22 9.0

25 जनवरी 23 8.0

26 जनवरी 23 8.0

27 जनवरी 21 7.0

28 जनवरी 21 6.0

https://gopalganj.org/city-news/13766/


Comments

One response to “गोपालगंज में सर्दी का सितम जारी, छह डिग्री सेल्सियस रहा तापमान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *