प्रसव के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गई महिला की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। महिला की मौत के बाद बरौली पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने सदर अस्पताल परिसर में हंगामा प्रारंभ कर दिया। हंगामा की सूचना मिलने के बाद सैप जवानों ने मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। जिसके बाद स्वजन शव लेकर घर चले गए।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राम प्रवेश राम की पत्नी रेखा देवी को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने के बाद उन्हें बरौली पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्रसव के बाद महिला रेखा देवी की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद महिला को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुनने के बाद स्वजन सदर अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए बरौली पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाने लगे। हंगामा की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में तैनात सैप जवानों ने उग्र स्वजनों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। जिसके बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराए बगैर ही महिला का शव अपने साथ लेकर घर के लिए रवाना हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर लिखित शिकायत मिली तो उचित कार्रवाई होगी।
Leave a Reply