शहर के जादोपुर रोड स्थित एक दुकान पर बाइक का पंक्चर बनवा रहे पूर्व विधायक मोहम्मद नेमतुल्ला के करीबी की बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने एक लाख पचास हजार रुपये तथा तीन आर्म्स के लाईसेंस की मूल कॉपी उड़ा दिए। बाइक मालिक के आवदेन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव निवासी बाबूजान अंसारी बरौली के पूर्व विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह के आर्म्स लाईसेंस की कॉपी लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आए थे। कलेक्ट्रेट परिसर से अपना कार्य निपटाने के बाद वे बंजारी रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक पहुंच कर अपने खाते से एक लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर उसे बैग में रख लिया। बैंक से बाहर आने पर वे बाइक कि डिक्की में रुपये वाला बैग रखकर घर के लिए निकले। इसी बीच बाइक पंक्चर हो गई। वे जादोपुर रोड में स्थित एक पंक्चर की दुकान पर अपनी बाइक का पंचर बनवाने लगे। इसी दौरान उचक्कों ने मौका देखकर उनकी बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे गए 1.50 लाख रुपये तथा आर्म्स लाईसेंस की कॉपी उड़ा लिया। बाबूजान से घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आवेदन के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस का मानना है कि अपराधी बाबू जान को फॉलो कर रहे होंगे। अपराधियों ने ही बाइक पंक्चर कराई होगी। अपराधियों की पकड़ के लिए कई स्थानों पर लगे वीडियो फुटेज को खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा था। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद ले रही है।
Leave a Reply