Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज में देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश धराए

नगर थाने की पुलिस ने देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू व चोरी की एक बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में नगर थाने के कुकुरभुका गांव के आलोक कुमार व कैथवलिया वार्ड नंबर सात का रौशन कुमार शामिल हैं।

शुक्रवार को पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि नगर थाने के कुकुरभुका गांव में स्थित नहर के समीप सरकारी स्कूल के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश हथियार लेकर पहुंचे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने नगर थाने की पुलिस की मदद से कुकुरभुका गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया। बाइक की कागाजात की जब मांग की गई तो बदमाशों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उनके गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

https://gopalganj.org/city-news/14351/