जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव के समीप स्थित एक पुल के नीचे एक मजदूर का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मजदूर की मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। ग्रामीण मजदूर की मौत शराब पीने से होने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मजदूर की किस कारण से मौत हुई है, इसका पता चलने की बात कह रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव निवासी रईश मियां का पुत्र जुमन मियां मजदूरी करता था। बुधवार की देर शाम यह ख्वाजेपुर की तरफ किसी कार्य से गया था। लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। इसी बीच गुरुवार की सुबह ख्वाजेपुर गांव के समीप स्थित पुल के नीचे जुमन मियां का शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना जादोपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मजदूर की मौत शराब पीने से होने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मजदूरा की मौत शराब पीने से मौत नहीं हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मजदूर की मौत किस कारण से हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
https://gopalganj.org/city-news/276/
Leave a Reply