Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज में एटीएम कार्ड क्लोन कर साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर लोगों के पैसे उनके खाते से निकालने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ नगर थाने की पुलिस ने किया है। पुलिस ने छपरा व झारखंड के जमशेदपुर के चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एटीएम कार्ड स्कैन करने वाली पीओएस मशीन, क्रेटा कार, तीन मोबाइल फोन व तीन एटीएम कार्ड बरामद किया है। इसकी जानकारी नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने दी।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि शहर के थाना रोड से एक महिला का एटीएम स्कैन करने का प्रयास करते एक साइबर अपराधी छपरा जिले के जलालपुर गांव निवासी विनय सिंह का पुत्र नवनीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के दिलीप सिंह के पुत्र अनूप कुमार सिंह व छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी रजनीकांत पाण्डेय व झारखंड के जमशेदपुर शहर के सागर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने पीओएस मशीन, क्रेटा कार, तीन मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड बरामद किया है। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि सभी साइबर अपराधी काफी शातिर हैं। वे अपने गिरोह के सदस्यों को बिहार, यूपी व झारखंड के विभिन्न शहरों में स्थित एटीएम केंद्र के पास भेजते हैं। वहां गांव के सीधे-सादे लोग जब एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो वे उनका एटीएम कार्ड स्कैन करने के बाद उसका क्लोन एटीएम कार्ड बना लेते थे। इसके बाद साइबर अपराधी उससे पैसे निकाल लेते थे। छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, नगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश, सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार, सिपाही नीरज कुमार, रवि कुमार शामिल थे।

https://gopalganj.org/city-news/14125/