अब कुचायकोट प्रखंड के बलथरी चोकपोस्ट पर सघन जांच के बाद ही उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहन जिले में प्रवेश कर पाएंगे। अब अगर एक भी वाहन को बिना जांच किए जिले में प्रवेश करने दिया गया तो चेकपोस्ट पर तैनात दोष कर्मियों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बलथरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर वहां तैनात पदाधिकारियों व कर्मी को सभी वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही जिले में प्रवेश करने देने को लेकर सख्त हिदायत दी। लगभग डेढ़ घंटे तक डीएम और एसपी ने चेक पोस्ट पर पुलिस पोस्ट, उत्पाद विभाग और परिवहन विभाग के सभी संभागों का गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने चेक पोस्ट पर कार्यरत सभी संभागों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाई जाए। एक भी सवारी वाहन या मालवाहक वाहन बिना सघन जांच के जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए। जिस स्तर पर भी वाहन जांच प्रक्रिया में चूक मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व डीएम व एसपी ने बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमा पर बहादुरपुर चौकी के पास पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया । सीमा का निरीक्षण करने के बाद डीएम व एसपी बलथरी चेकपोस्ट पहुंचे । चेक पोस्ट पर डीएम ने पुलिस पोस्ट के पास वाहनों की चल रही जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया । पुलिस पोस्ट के निरीक्षण के बाद डीएम व एसपी उत्पाद विभाग और परिवहन विभाग की पोस्ट पर पहुंचे। इस दौरान डीएम ने वहां से गुजर रहे वाहनों की जांच पड़ताल भी कराई। अपने निरीक्षण के क्रम में डीएम ने चेक पोस्ट पर लगे सीसी कैमरे के गुणवत्ता की भी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर जो भी संदिग्ध और अनाधिकृत व्यक्ति दिखाई दे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। चेकपोस्ट पर दलालों और इंट्री माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। डीएम व एसपी के निरीक्षण के समय कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी सहित कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply