शहर में किराए का कमरा लेकर अकेले रहने वाले छात्र तथा कामकाजी लोगों को अब दुकानों में अवैध रूप से छोटे सिलेंडर में अधिक कीमत देकर रसोई गैस की रिफिलिग नहीं करानी पड़ेगी। अब लोग सुरक्षित हैंडी रसोई गैस सिलेंडर अपने घर ले जा सकेंगे। रविवार को जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी ने शहर के जंगलिया मोड़ के समीप स्थित उमर गैस एजेंसी में हैंडी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में पहली बार सुरक्षित पांच किलो के हैंडी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री शुरू की गई है, जिससे आम लोगों तथा छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले निजी विक्रेताओं के द्वारा हैंडी रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री की जाती थी। जो सुरक्षा के लिहाज से सेफ नहीं है। लेकिन अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पांच किलो के छोटे रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री एक बड़ा कदम है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी एड्रेस प्रूफ के सिर्फ पहचान पत्र के आधार पर हैंडी रसोई गैस सिलेंडर बिक्री केंद्र से रसोई गैस सिलिडर खरीद सकते हैं। वहीं हैंडी रसोई गैस सिलेंडर बिक्री केंद्र के संचालक ने बताया कि पहली बार सिलेंडर और रेगुलेटर लेने पर 1562 रुपये देना होगा। इसके बाद गैस रिफिलिग कराने पर 453 रुपये लगेगा। महीने में जितनी बार भी गैस की जरूरत पड़े, रिफिलिग करा सकते हैं।
क्या है कीमत:
पांच केजी सिलेंडर गैस के साथ – 1397 रुपये
प्रेसर रेगुलेटर – 165.2 रुपये
सुरक्षा होज 1.5 एमटी – 190 रुपये
पांच किलो एनडी रिफिलिग – 453 रुपये
https://gopalganj.org/bhorey/14105/
Leave a Reply