अब बेतिया तक का सफर आसान हो जाएगा। जिला मुख्यालय को गंडक नदी पर बने मंगलपुर पुल को जोड़ने के लिए नई सड़क का कराया जाएगा। नई सड़क के निर्माण के बाद गोपालगंज से बेतिया की दूरी काफी घट जाएगी। साथ ही पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के कई शहर भी नजदीक हो जाएंगे। नई सड़क के लिए जमीन के किस्म के निर्धारण के साथ ही मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
[the_ad id=”13129″]
गोपालगंज से बेतिया की दूरी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 के रास्ते काफी अधिक है। जादोपुर के समीप मंगलपुर में गंडक नदी पर पुल बन जाने के कारण यह दूरी काफी कम हो गई है। लेकिन, मंगलपुर पुल तक जाने के लिए पुरानी सड़क काफी जर्जर व सिगल लेन की होने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है। ऐसे में सरकार ने गोपालगंज को मंगलपुर पुल से जोड़ने के लिए नई टू लेन सड़क के निर्माण का निर्णय लिया। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर इस नए पथ के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद मूल्यांकन आदि की कार्रवाई प्रारंभ की गई। मूल्यांकन का कार्य व जमीन के किस्म के निर्धारण का कार्य शुक्रवार को पूर्ण कर लिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी व सदर अंचल के सीओ के अलावा अमीनों की मौजूदगी में भूमि के किस्म के निर्धारण का कार्य पूर्ण कर दिया गया।
http://gopalganj.org/city-news/69/
[the_ad id=”13286″]
जीन बाबा के समीप से निकलेगी नई सड़क:
गोपालगंज से जादोपुर जाने वाली मुख्य पथ पर कररिया गांव के समीप स्थित जीन बाबा स्थान के समीप से नई सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह सड़क जादोपुर बाजार के बाहर से ही होते हुए मंगलपुर पुल तक पहुंचेगी। जिसके कारण बेतिया या चंपारण के विभिन्न इलाकों की यात्रा बड़े वाहनों से भी आसान हो जाएगी। साथ ही इस मार्ग से बस आदि वाहनों का भी परिचालन प्रारंभ हो जाएगा।
[the_ad id=”13287″]
सड़क के लिए 390 किसानों की अधिग्रहित की जा रही जमीन:
इस नई दो लेन सड़क के लिए जादोपुर थाना क्षेत्र के कुल 360 किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इनमें विशुनपुर गांव के 177 किसानों के अलावा जादोपुर शुक्ल गांव के 151 व जादोपुर दुखहरण गांव के 62 किसान शामिल हैं।
किस शहर की कितनी रह जाएगी दूरी (किमी में)
शहर का नाम पुरानी दूरी नई दूरी
बेतिया 125 46
अरेराज 105 42
बगहा 250 180
रक्सौल 148 65
[the_ad id=”13131″]
बाल्मिकीनगर 265 180 कहते हैं अधिकारी
गोपालगंज से मंगलपुर को जोड़ने के लिए नई सड़क के लिए जमीन के किस्म के निर्धारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जमीन के किस्म के निर्धारण के साथ ही नई सड़क के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा।
विजय कुमार सिंह, सीओ, गोपालगंज
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply