शहर के बंजारी मोड़ स्थित होटल संचालक अमित कुमार पाल की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। हद तो यह कि लंबी अवधि बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक इस बात का भी पता नहीं लगा सकी है कि, हत्या का कारण क्या है। घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से मृत होटल संचालक के परिवार के लोगों की चिता बढ़ती जा रही है।
होटल संचालक अमित कुमार पाल की हत्या के बाद उनके बड़े भाई राधेश्याम पाल ने बताया कि हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं कर सकी है। छोटे भाई की हत्या होने के कारण पूरा परिवार दहशत में है। घटना के बाद पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। जिसके कारण अपराधियों की पहचान व उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। घटना के बाद मृतक की मां व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के स्वजनों को इस बात का भी भय है कि कहीं अपराधी अब उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपना निशाना न बना लें। जिस कारण उनका पूरा परिवार दहशत के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं।
https://gopalganj.org/city-news/14162/
स्वजनों ने अपने घर के आसपास लगाया सीसी कैमरा:
बंजारी मोहल्ला निवासी होटल संचालक अमित कुमार पाल की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद मृतक के स्वजन अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगा रहे है। बताया जाता है कि होटल संचालक अमित कुमार पाल की हत्या उनके घर से सौ कदम की दूरी पर गोली मार कर दिया गया था। इस घटना के बाद घर के लोग आसपास सीसीटीवी कैमरा लगा रहे है। ताकि आगे से ऐसी अनहोनी नहीं हो। अलावा इसके बंजारी मोड़ से लेकर होटल संचालक के घर तक रोड लाइट भी लगाया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्या की घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हत्या की घटना के बाद पुलिस मृतक के मोबाइल की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।
https://gopalganj.org/city-news/14158/
Leave a Reply