हथुआ थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे एक सीएसपी संचालक को रोककर चाकू से हमला कर उनके पास मौजूद 73 हजार रुपये, बाइक, मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप लूट लिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने सीने में चाकू घोंपने से गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी नीतेश शाही इसी थाना क्षेत्र के कुसौधी में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार की शाम ये ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी ये मंझरिया गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर इन्हें रोक लिया तथा सीने में चाकू से हमला कर दिया। सीएसपी संचालक घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। अपराधी इनके पास मौजूद 73 हजार तीन सौ रुपये, मोबाइल फोन, एक लैपटॉप तथा इनकी बाइक लूट कर फरार हो गए। अपराधियों के फरार होने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने घायल सीएसपी संचालक नीतेश शाही को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Leave a Reply