विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद शव को खनुआ नदी में फेंक दिया। गुरुवार की सुबह युवक का शव नदी में उतराते देखकर कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव नदी से निकलवाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अपराधियों का शिकार बना युवक मंदबुद्धि था। इसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता व भाई बाहर रखकर मजदूरी करते हैं। युवक पिछले दो महीने से घर की जगह इधर-उधर रहता था। पुलिस का अनुमान है कि सूनसान जगह पर रंगरेलियां मना रहे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को युवक ने देख लिया होगा। जिसके कारण युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि विजयीपुर गांव निवासी प्रमोद यादव तथा इनका बड़ा पुत्र अनिल यादव बाहर रहकर मजूदरी करते हैं। प्रमोद यादव की पत्नी मंगरी देवी की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। इनका इलाज रांची मेंटल अस्पताल में चलता है। प्रमोद यादव का छोटा पुत्र 20 वर्षीय अरुण कुमार मंदबुद्धि का था। अरुण कुमार दो महीने से घर नहीं आ रहा था। वह गांव के समीप खनुआ नदी के किनारे हनुमान मंदिर स्थित खाली जगह तथा ब्रह्म स्थान पर घूम घूम कर रहता था। इसी बीच बुधवार की रात अपराधियों ने अरुण कुमार की चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद शव को खनुआ नदी में फेंक दिया। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह खनुआ नदी में युवक का शव उतराते देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नदी से निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि युवक तथा इसके परिवार के लोगों की किसी से दुश्मनी नहीं थी। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि नदी के किनारे सूनसान स्थान पर रंगरेलिया मनाने अपराधी प्रवृत्ति के लोग आते जाते रहते हैं। जिससे पुलिस का अनुमान है कि रंगरेलिया मना रहे लोगों को युवक ने देख लिया होगा। यह बात उजागर नहीं हो, इसीलिए युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया होगा। बताया जाता है कि अपराधियों के शिकार बने युवक के बड़े भाई अनिल यादव की शादी हो चुकी है। अनिल यादव अपने एक चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने घर आए थे। बीते मंगलवार को वह नौकरी की तलाश में गुजरात के सूरत चले गए। युवक अरुण कुमार की हत्या होने की जानकारी मिलने के बाद इसकी मां मंगेरी देवी चुपचाप घर में बैठी हुई हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया है कि अरुण कुमार मंदबुद्धि का था । इसकी मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इस परिवार का किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रहते हुए मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।
https://gopalganj.org/vijaipur/14818/
Leave a Reply