भोरे- वियजीपुर पथ पर विजयीपुर थाना क्षेत्र के परसा पुल के पास पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा तीन कारतूस के साथ बाइक लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई एक बाइक भी बरामद की है। बरामद की गई बाइक मुसहरी चखरी रोड पर लूटी गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बंगला के रामपुर के बाद दो बाइक पर सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की बाइक लूटने लगे। इसी बीच लेकिन बाइक सवार के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आते देख बदमाश बाइक नहीं लूट सकते तथा फरार हो गए। इससे एक दिन पहले मुसहरी चखनी रोड पर एक ईंट भट्ठा के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति की बाइक लूट ली थी। लगातार बाइक लूटने का मामला सामने आने के बाद पुलिस बाइक लुटेरा गिरोह की टोह में लग गई। इसी बीच पुलिस को थानाध्यक्ष संजीत कुमार को सूचना मिली कि लूटी गई बाइक के साथ दो युवक परसा पुल की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ परसा पुल के पास पहुंच गए तथा पुलिस उधर से गुजर रहे बाइक सवारों को रोककर जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान उधर से गुजर रहे एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को जांच पड़ताल करते देख भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस मिला। पुलिस ने पिस्तौल कारतूस व बाइक को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारा किए गए आरोपित विजयीपुर थाना क्षेत्र के माडर गांव निवासी अभिषेक सिंह तथा दूसरा कटेया थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी विशाल राय बताए जाते हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि बरामद बाइक उन्होंने मुसहरी चखना रोड पर लूटी थी। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बाइक लुटेरा गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
https://gopalganj.org/city-news/14351/
Leave a Reply