Bihar Local News Provider

गोपालगंज के मीरगंज में गैंगवार के भय से रैक प्वाइंट से भाग गए ठेकेदार व मजदूर

मीरगंज नगर में हथुआ रेलवे स्टेशन पर गिट्टी रैंक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर गैंगवार के भय से शनिवार को रैक प्वाइंट के ठेकेदार तथा मजदूर भाग गए। भय के कारण कोई मालगाड़ी से गिट्टी उतारने को तैयार नहीं हुआ। इसी बीच सूचना मिलने पर एसडीपीओ हथुआ नरेश कुमार पुलिस बल के साथ रैक प्वाइंट पहुंच गए। पुलिस तथा जीआरपी के पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद मालगाड़ी से गिट्टी उतारा गया। इस मामले को लेकर गिट्टी मंगवाने वाले कारोबारी ने जीआरपी को आवेदन दिया है।

बताया जाता है कि हथुआ रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट पर शनिवार को पूजा इंटरप्राइजेज के ऑनर ने मालगाड़ी से गिट्टी मंगाया था। लेकिन जब गिट्टी लेकर मालगाड़ी पहुंची तब रैक प्वाइंट पर रहने वाले मजदूर तथा ठेकेदार रैक प्वाइंट छोड़ कर फरार हो गए। इसी बीच गैंगवार की आशंका को देखते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, हथुआ थाना की पुलिस तथा जीआरपी रैंक प्वाइंट पर पहुंच गई। पुलिस ने मजदूरों को बुलाकर मालगाड़ी से गिट्टी नहीं उतारने की वजह पूछा। लेकिन मजदूर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। हालांकि रैक प्वाइंट के कुछ ठेकेदार ने दबी जबान से बताया कि किसी ने रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी से गिट्टी नहीं उतारने को लेकर धमकी दिया था। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व मीरगंज थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष शशि रंजन ने रैक प्वाइंट पर गैगवार होने की आशंका जताते हुए जीआरपी को पत्र लिखा था। इस मामले को लेकर पूजा इंटरप्राइजेज के मालिक एमएन राय ने हथुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर, मीरगंज थाना तथा जीआरपी को आवेदन दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ हथुआ नरेश कुमार ने बताया कि रैक प्वाइंट पर विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। रैक प्वाइंट जीआरपी के क्षेत्र में आता है।

https://gopalganj.org/hathua/14927/