स्थानीय थाना क्षेत्र के पथरा गांव समीप एनएच 27 पर सड़क पार कर रहे युवक को दिल्ली जा रही बस ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। बताया जाता है कि उक्त गांव के जैनुद्दीन अंसारी 47 वर्षीय शनिवार को अपने बथान से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच एनएच 27 पर तेज रफ्तार से दिल्ली जा रही बस ने युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर सरकारी मुआवजे की मांग व बस मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर मांझागढ़ थाने की पुलिस व सीओ शाहिद अख्तर ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। लेकिन, उसके बाद भी ग्रामीण घटनास्थल पर बस मालिक को बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे। सीओ व मांझागढ़ पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुये। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बस चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
https://gopalganj.org/city-news/663/
Leave a Reply