Bihar Local News Provider

गोपालगंज के फुलवरिया में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर चार दुकानें सील

फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के कई बाजारों में शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों व बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की। सीओ हेमंत कुमार झा व बीडीओ अजीत कुमार रौशन के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया। जिसमें बथुआ बाजार, माड़ीपुर, मिश्र बतरहां, बंशीबतरहां , कोयलादेवा, कररिया, जनता बाजार, जीन बाजार, मजीरवां कला, श्रीपुर , पकड़ी श्याम और सवनही पति बाजार में अभियान चलाया गया। जिसमें कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर बथुआ बाजार में संचालित चार दुकानों को सील कर दिया। साथ ही मास्क नहीं पहने कई लोगों का चालान भी काटा। इसके अलावा लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने, मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी। जांच अभियान में दंडाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर, सीडीपीओ पुष्पराज हिमांशु, बीएओ सरोज कुमार, मनरेगा पीओ भागीरथ साह, सीआई आफताब अहमद, थानाध्यक्ष रामबाबू राम, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी, एसआई अवध कुमार राय, गोरखनाथ पासवान, लालू प्रसाद मलाह, धनन्जय कुमार सिंह, उमेश कुमार यादव आदि पुलिस बल शामिल थे।

https://gopalganj.org/city-news/14179/