मकान निर्माण काम में लगे 3 मजदूरों को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इन तीनों मजदूरों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो मजदूरों की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है. पिटे मजदूरों की पहचान विपिन कुमार, हीरालाल कुमार और शैलेश कुमार के रूप में हुई है.
यह वारदात नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले में रविवार को हुई है. दरअसल, यहां दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इस बीच एक पक्ष ने उस विवादित जमीन पर मकान निर्माण का काम शुरू करा दिया. इस विवाद से अनजान रविवार को तीन मजदूर वहां काम कर रहे थे. तभी वहां दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए. वे सारे के सारे लाठी-डंडों से लैस थे. उन्होंने मजदूरों से काम बंद करने को कहा और उन्हें घेरकर बुरी तरह पीटने लगे. इस हमले में तीनों मजदूर बेतरह जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि जख्मी मजदूरों में विपिन कुमार थावे थाना क्षेत्र के चौराव गांव के रहने वाले बिजली मांझी के बेटे हैं, जबकि हीरालाल कुमार महेश राम के बेटे हैं और शैलेश कुमार सीवान जिले के रमेश मांझी के बेटे.
सदर अस्पताल में भर्ती हीरालाल के मुताबिक, उन्हें नहीं मालूम था कि इस जमीन पर कोई विवाद है. वह तो मजदूरी करने आया था कि उसे लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा. पीड़ित मजदूरों में से एक की परिजन गीता देवी ने रोते-बिलखते हुए बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिस बुरी तरह से उसके आदमी को पीटा गया है, उससे वह कई दिनों तक कमाने लायक नहीं रहेगा. हमलोग रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं. अब हम कहां से क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा.
https://gopalganj.org/sidhwalia/14471/
Leave a Reply