Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के घोष मोड़ के समीप महिला से उचक्कों ने उड़ाए 40 हजार

शहर के घोष मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर एक महिला से उचक्कों ने 40 हजार रुपए उड़ा लिए। महिला ने इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि थावे थाने के भूसाव गांव की निवासी राजमति देवी शहर के मौनिया चौक पर स्थित एसबीआई से रुपए निकालने के लिए आई थी।

रुपए निकालने के बाद वह अपने घर जाने के लिए शहर के घोष मोड़ के समीप पहुंची। इस दौरान उचक्कों ने उसकी साड़ी पर पान थूक दिया। फिर महिला को उक्त उच्चके ने ही साड़ी पर पान पड़े होने की बात कही। महिला साड़ी पर लगे पान धोने के लिए समीप के चापाकल पर गई। इस बीच उचक्के रुपए से भरा उसका झोला लेकर फरार हो गए। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://gopalganj.org/city-news/355/