Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के उचकागांव में अपराधियों ने गैस एजेंसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों को लगी गोली

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक गैस एजेंसी पर फायरिंग कर दी, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है। सभी घायलों को तुरंत ही हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना उचकागांव थाना के अमठा स्थित इंडेन गैस एजेंसी की है।

बताया जा रहा कि बुधवार शाम में दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गैस एजेंसी में काम करने वाले तीन कर्मी घायल हो गए।घायल तीन कर्मियों में वेंडर धीरेन्द्र बैठा, ड्राइवर अनिरुद्ध यादव और कम्प्यूटर ऑपरेटर अमीर हुसैन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

उचकागांव पुलिस और हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जांच की है। मौके से दस खोखा भी बरामद किया है। गैस एजेंसी के मालिक सुदामा मांझी ने बताया कि उचकागांव के अमठा में उनकी गैस एजेंसी है। जहां अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से फायरिंग की। इस दौरान तीन कर्मियों को गोली मारकर वह फरार हो गए।

https://gopalganj.org/city-news/14142/