Bihar Local News Provider

गोपालगंज के उचकागांव में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक व मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र के उचकागांव-सांखे खास बाजार मुख्य पथ पर मथौली खास छठ घाट के समीप घुमावदार मोड़ पर एक बाइक को बचाने के क्रम में ईट लादकर ले जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पलट गई। इसमें ट्रैक्टर पर सवार चालक व एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मथौली खास चंवर में जनता ईंट उद्योग से ट्रॉली पर ईंट लेकर ड्राइवर और एक मजदूर कहीं ले जा रहे थे। जैसे ही वे मथौली खास गांव के छठ घाट के समीप घुमावदार मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर व ट्रॉली सड़क किनारे एक सरसों के खेत में पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक व एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक भी बुरी तरीके से जख्मी हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उचकागांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों की चिताजनक हालत को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृत चालक की पहचान झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के पंडरी बेलकोसरा गांव निवासी विजय महली और मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के खुदागंज थाना के सुता मंझीला गांव निवासी पवन बाल्मीकी के रूप में की गई है। घायल बाइक सवार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के शौकत अली के 22 वर्षीय पुत्र आसिफ अली और किस्मत अली के पुत्र शमशेर अली के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक को भी जब्त कर कर लिया है।

https://gopalganj.org/bhorey/13851/