Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के उचकागांव में जगमलवा में पुलिस पर हमला,वर्दी फाड़ने व पेट्रोल डाल गाड़ी फूंकने का प्रयास

उचकागांव थाने के संत मोड़ पर हुई शहर के फल व्यवसायी की हत्या के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर शनिवार की देर रात हमला बोल दिया गया। हमले में उचकागांव थाने के एक एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को इलाज के लिए थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जख्मी लोगों में एएसआई अजीत कुमार व सिपाही सतीश राम समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी में लाठी डंडे से मारपीट करने,वर्दी फाड़ने व पट्रोल डालकर पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

https://gopalganj.org/uchkagaon/15153/