उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के समीप रेलवे ढाला के पास पुलिस टीम ने छापेमारी कर राहगीरों के साथ लूटपाट करने पहुंचे सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, चार जिदा कारतूस, दो बाइक, 12 मोबाइल तथा 13 सिमकार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश अमठा गांव में स्थित भाजपा नेता सुदामा मांझी की गैस एजेंसी में लूटपाट करने सहित कई मामलों में संलिप्त रहे हैं।
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में लूटपाट कर पुलिस के नाक में दम करने वाले सात बदमाशों की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा गांव स्थित भाजपा नेता सुदामा मांझी के गैस एजेंसी पर फायरिग कर अपराधियों ने लूटपाट किया था। इस घटना के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच गुरुवार की शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के समीप रेलवे ढ़ाला के पास कुछ बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट करने पहुंचे हैं। इस सूचना के आधार पर उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजींद, मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, दारोगा नागेंद्र सहनी, दारोगा कामेश्वर प्रसाद व एएसआइ नुरैन अंसारीने लगे ने सिसवनिया रेलवे ढाला के समीप छापेमारी किया। पुलिस को छापेमारी करने आते देख बदमाशमाने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर भाग रहे सात बदमाशों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ नेहाल कुमार, जमसड़ी गांव निवासी उमाकांत गुप्ता, असंदापुर गांव निवासी अतीउर रहमान, थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला निवासी अमरेंद्र कुमार साह, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही खास गांव निवासी लालबाबू शर्मा, फुलवरिया थाना क्षेत्र के रूपी बतरहां गांव निवासी बाल्मिकी राम, मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी शुभम कुमार हैं। इनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार जिदा कारतूस, दो बाइक, 12 मोबाइल व 13 सिमकार्ड बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अमठा गांव स्थित गैंस एजेंसी में हुए लूटपाट सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। सातों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बैकुंठपुर में चालक की हत्या कर लूट ली थी स्कार्पियो:
उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव में हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए बदमाशों में शामिल उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ नेहाल कुमार बैकुंठपुर में एक स्कार्पियों चालक की हत्या कर स्कार्पियो लूटने के मामले में संलिप्त रहा है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ उचकागांव, फुलवरिया, मीरगंज तथा बैकुंठपुर में चार मामले पूर्व से दर्ज हैं।
https://gopalganj.org/city-news/411/
Leave a Reply