विधान सभा चुनाव की तिथि की घोषणा किए जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसके बाद सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए पोस्टर-बैनर को हटाने के लिए पदाधिकारी हरकत में आ गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्र में तीन नवंबर को मतदान होगा।
[the_ad id=”13129″]
इसके लिए नौ अक्टूबर को नामांकन शुरू होने के एक दिन पूर्व अधिसूचना जारी की जाएगी। जारी शिड्यूल के अनुसार नौ से 16 अक्टूबर के नामांकन होगा। वहीं 17 को नामांकन पत्रों की जांच, 19 अक्टूबर तक नाम वापसी व दस नवंबर को दो मतगणना केंद्रों पर मतगणना कार्य संपन्न किया जाएगा। इसके साथ ही 12 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक विशेष व्यवस्था की जाएगी। प्रत्याशी चाहे तो ऑनलाइन या उपस्थित होकर अपने विधान सभा के निवार्ची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। मतदान केंद्र पर ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। दो गज की दूरी का पालन करना होगा।
[the_ad id=”13286″]
इसके लिए गोल घेरा बनाया जाएगा। नामांकन के समय पहले पांच वाहन की स्वीकृति दी जाती थी, इस बार मात्र दो ही वाहन की अनुमति दी जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी के साथ दो लोग को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। प्रचार प्रसार के लिए मात्र पांच वाहन की ही स्वीकृति मिलेगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित है। सबसे अंत में कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं की वोटिग कराई जाएगी।
[the_ad id=”13286″]
30 सितंबर तक आनलॉक-4 के नियमों का होगा पालन:
30 सितंबर तक सौ से अधिक व्यक्ति को एक स्थान पर जुटने पर प्रतिबंध लगा रहेगा। आनलॉक-4 के नियमों का पालन करना होगा। इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा।
[the_ad id=”13287″]
पोस्टल बैलेट के माध्यम से ये देंगे वोट:
पोस्टल बैलेट के माध्यम से 80 से अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग व कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमितों की वोटिग की व्यवस्था है। संबंधित विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी को जिम्मेदारी होगी कि वे मतदान के दिन पहले वोटिग करा पोस्टल बैलेट को जमा करा लें।
वोटिग का समय एक घंटा बढ़ा:
विधानसभा चुनाव में इस बार वोटिग का समय एक घंटा बढ़ा दिया है। सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। कोरोना मरीज अंतिम के घंटे में ही वोट डाल पाएंगे। इसको लेकर निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
[the_ad id=”13131″]
– 09 से 16 अक्टूबर तक है नामांकन की अंतिम तिथि
– 17 अक्टूबर को की जाएगी नामांकन पत्रों की संविक्षा
– 19 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि
– 10 नवंबर को होगी मतगणना
इनसेट
किस आयु वर्ग के कितने मतदाता
आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या
18-19 वर्ष 20,319
20-29 वर्ष 4,00,625
30-39 वर्ष 5,38,933
40-49 वर्ष 3,91,370
50-59 वर्ष 2,52,918
60-69 वर्ष 1,58,854
70-79 वर्ष 78,045
80-89 वर्ष 24,642
90-99 वर्ष 05,126
100 वर्ष या अधिक 377
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply