प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में कोविड जांच कराने आया एक आरोपित हाथ में लगी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया। इस मामले में महम्मदपुर थाना के चौकीदार मनकेश्वर राय ने थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फरार हुआ आरोपित मारपीट मामले का अभियुक्त है। वह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव का गुड्डू कुमार है। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कोर्ट में पेशी के बाद कोरोना जांच के लिए लाया गया था पीएचसी
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी चौकीदार मनकेश्वर राय ने बताया कि अलग-अलग मामलोंं में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के गुड्डू कुमार और कांड संख्या 236/21के प्राथमिकी अभियुक्त छपरा जिला के भगवान बाजार निवासी अजय कुमार उर्फ राजा कुमार सिंह शामिल थे। दोनों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेजने के पहले नियमानुसार कोविड जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले जाया गया। जांच के बाद होमगार्ड जवान संजय कुमार सिंह कोविड जांच रिपोर्ट लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चले गए। इसी क्रम में गिरफ्तार किया गया गुड्डू कुमार हाथ में लगी हथकड़ी सरका कर वाहन से कूद कर फरार हो गया। चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार आरोपित को फिर से गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। सवाल यह भी उठता है कि हथकड़ी आखिर कैसे कैदी ने सरका ली। इसमें लापरवाही साफ झलक रही है।
https://gopalganj.org/city-news/13732/
Leave a Reply