Bihar Local News Provider

कुचायकोट: राजापुर हत्याकांड में धराये दो लोग निकले आम राहगीर!

धड़ाधड़ दुकानें बंद कर भागने लगे दुकानदार, मची रही अफरा-तफरी:

गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में शनिवार की सुबह ऑटोमैटिक हथियार से अपराधियों की अंधाधुंध फायरिग से पूरे बाजार में दहशत फैल गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकानें धड़ाधड़ बंद कर भागने लगे। पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। फायिरंग में तीन लोगों को गोली लगी। सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय तथा एक युवक घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों की भीड़ राजापुर बाजार में जमा हो गई। लोगों की भीड़ ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बाजार से गुजर रही एक पिकअप को रोक लिया। पिकअप रुकते ही पीछे बैठे दो युवक भीड़ को देखकर भय से भागने लगे। युवकों के भागने पर लोगों ने उन्हें अपराधी समझ लिया। आक्रोशित लोगों ने दोनों युवकों को दौड़कर पकड़ने के बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने के बाद लोग दोनों युवक को घसीटते हुए बाजार में लाए। इस बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। लोगों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार के लोगों ने जैसे ही पिकअप को रोकने की कोशिश, पिकअप के पीछे सवार दो युवक पिकअप से उतरकर भागने लगे। यह देख बाजार के लोगों ने दोनों को दौड़ा लिया और गन्ने के खेत के पास दोनों को पकड़ने के बाद जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी। एक युवक को लोगों ने पीट कर अधमरा कर दिया, जबकि दूसरे की भी पिटाई से स्थिति नाजुक है। इस दौरान बाजार के कुछ लोगों ने किसी तरह दोनों को मॉब लींचिग होने से बचाया और गोपालपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों को इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बाजार वासियों ने बताया कि आक्रोशित लोगों को पिकअप से उतर कर भागने पर यह संदहे हो गया कि दोनों युवक फायरिग में शामिल थे। फायरिग कर भागने के बाद दोनों वापस पिकअप पर सवार होकर लौट रहे हैं। इसी संदेह में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी इम्तियाज तथा हसमुल्लाह आक्रोशित लोगों के हत्थे चढ़ गए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो उनके पास कोई हथियार नहीं मिला। पुलिस दोनों युवकों का इलाज कराने के साथ ही उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।