Bihar Local News Provider

कुचायकोट: राजापुर बाजार हत्याकांड की कहानी एकलौते बचे घायल की जुबानी…

गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में शनिवार की सुबह अपराधियों की अंधाधुंध ऑटोमैटिक हथियार से करीब बीस राउंड फायरिग से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इसमें सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी गोरखपुर ले जाने पर मौत हो गई। अपराधियों की फायरिग में गोली लगने से बड़हरा गांव निवासी युवक रंगीला चौहान भी घायल हो गय। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती रंगीला चौहान के चेहरे पर दहशत साफ दिख रहा है। इस युवक ने घटना के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि हम अपने चाचा के साथ साइकिल पर बैठकर राजापुर बाजार जा रहे थे। राजापुर बाजार में गंडक नहर के पुल के पास चाय की दुकान के समीप पहुंचे ही थे कि तभी अचानक लगातार गोली चलने की आवाज से पूरा बाजार दहल गया। युवक ने बताया कि तड़तड़ाहट सुन उसे लगा कि कोई नगीना पटाखा फोड़ रहा है। कुछ आगे बढ़े ही थे कि तभी अचानक एक-एक कर पैर में दो गोली लगी। गोली लगने के बाद दर्द से कराहते हुए युवक साइकिल से जमीन पर गिर पड़ा। इसके चाचा भी भाग कर कुछ दूर खड़े हो गए। गोली लगी तब समझ में आया कि अपराधी फायरिग कर रहे हैं। हालांकि गोली लगने से दर्द से कराह रहा युवक यह देख नहीं सका कि फायरिग करने वाले कौन थे। कुछ देर बाद फायरिग थम गई। बाजार में लोग इधर-उधर भागते हुए दिखे।। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के सहयोग से युवक को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इनसेट

ऑटोमैटिक हथियार से अपराधियों ने की 20 राउंड फायरिग:

राजापुर बाजार में शनिवार की सुबह ठेकेदार देवेंद्र पांडेय तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय पर बीस राउंड फायरिग की थी। इस फायरिग में सीने में तीन गोली लगने से ठेकेदार देवेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई तथा बीडीसी सदस्य के सीने में भी तीन गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी गोरखपुर ले जाने पर मौत हो गई। अपराधियों की फायरिग में बड़हरा गांव निवासी युवक रंगीला चौहान के पैर में भी दो गोलियां लगी। इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा तथा दो जिदा कारतूस बरामद किया है। बरामद किए गए खोखा तथा जिदा कारतूस नाइन एमएम के हैं। बरामद खोखा व कारतूस से पुलिस का अनुमान है कि अपराधियों ने ऑटोमैटिक हथियार से फायरिग की थी। किस हथियार से अपराधियों ने हत्या की, पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस के अनुसार जो खोखा व जिदा कारतूस बरामद हुए हैं, उसका इस्तेमाल कारबाइन, एके 47 तथा नाइन एमएम के पिस्तौल में किया जाता है। जाहिर है कि अपराधियों ने इन तीनों या इनमें से किसी एक हथियार से फायरिग की थी। बताया जाता है कि ठेकेदार देवेंद्र पांडेय तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय लगभग रोज राजापुर बाजार में गंडक नहर के पुल के समीप स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने आते थे। अपराधियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि वे कब यहां आते हैं और कब चाय पीने के बाद यहां से घर लौट जाते हैं। कुछ बाजार वासियों ने बताया कि अपराधी ठेकेदार तथा बीडीसी सदस्य के चाय की दुकान पर पहुंचने से पहले ही पहुंच गए थे। चाय पीकर जैसे ही दोनों बाहर निकले अपराधियों ने उन पर फायरिग शुरू कर दी। अंधाधुंध फायरिग करने के बाद चार की संख्या में रहे अपराधी दो बाइक पर सवार हो गए तथा फायरिग करते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद सदर अस्पताल में उमड़ी रही भीड़:

गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में हुई गोलीबारी में ठेकेदार का शव तथा घायल बीडीसी सदस्य व युवक को सदर अस्पताल लाए जाने के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सदर अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा होने को देखते हुए कई थाना की पुलिस को सदर अस्पताल बुला लिया गया। लोगों में आक्रोश था, लेकिन अस्पताल में लोग शांत बने रहे। जिससे भीड़ को संभालने में पुलिस को परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। इनसेट

दो करीबी की हत्या की जानकारी मिलते अस्पताल पहुंचे विधायक:

अपराधियों की गोली के शिकार बने सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के काफी करीबी थे। विधायक विधानसभा सत्र होने के कारण पटना में थे। इस घटना की फोन से उन्हें समर्थकों ने जानकारी दी। जानकारी मिलते विधायक कार से पटना से सीधे सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मृतकों के स्वजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधायक स्वजनों को ढांढस बंधाते रहे। इस मौके पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद सहित कई थाने की पुलिस सदर अस्पताल परिसर में मौजूद रही।

कहते हैं एसडीपीओ

“राजापुर बाजार में हुई गोलीबारी मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। मृतकों के स्वजनों से भी बात कर घटना के बारे में पूर जानकारी ली जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नरेश पासवान, सदर एसडीपीओ”