कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप सड़क के किनारे गुरुवार की सुबह एक बस के खलासी का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। बस खलासी के स्वजन हत्या की आशंका जाहिर कर पूरे मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भठवा गांव निवासी अवधेश पटेल एक बस में खलासी का कार्य करते थे। वह बरौली के देवापुर स्थित अपने ससुराल से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बुधवार की देर रात करीब नौ बजे उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया। इसके बाद स्वजन उनकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच गुरुवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप सड़क किसाने बस के खलासी अवधेश पटेल का शव मिला। सिर पर जख्म के गहरे निशान हैं। स्वजन ने हत्या कर शव को एनएच-27 से माधोमठ गांव जाने वाली सड़क पर लाकर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस बस खलासी के स्वजन का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है रहा कि बस के खलासी की हत्या की गई है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://gopalganj.org/city-news/663/
Leave a Reply