Bihar Local News Provider

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा प्रकृति वंदन 29 को, जिला इकाई गठित

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पर्यावरण-वन एवं जीव सृष्टि के संरक्षण हेतु 29 अगस्त रविवार को प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन और आयोजन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए गोपालगंज जिला इकाई का गठन मंगलवार को किया गया। जिसमें कुश नारायण सिंह को जिला संयोजक, दुर्गेश यादव और निकेश श्रीवास्तव को जिला सह संयोजक, शैलेश तोमर, सोशल मीडिया प्रभारी, रवि रंजन दूबे, आईटी प्रभारी (कार्यक्रम प्रसारण), पंजीयन प्रभारी प्रेमकिशोर, प्रबुद्धजन प्रभारी पशुपतिनाथ मिश्र, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी शम्भू कुमार सिंह तथा राकेश कुमार और अमन राय को सदस्य मनोनित कर कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक कुश नारायण सिंह ने बताया कि प्रकृति वंदन कार्यक्रम पर्यावरण-वन एवं जीव सृष्टि के संरक्षण के लिए 29 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में एक समय पर प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच किया जाना है। जिसमें जिले के भिन्न-भिन्न स्थानों पर तथा स्वयं के घरों पर इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। सभी परिवार के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे नियत समय पर अपने-अपने घरों में सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनावें। वहीं इसके लिए सभी को http://sankalp.paryavaransanrakshan.org की साइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन और संकल्प पत्र डाऊनलोड करने की भी व्यवस्था की गई है। जिसे एक सप्ताह पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई है।

https://gopalganj.org/bhorey/1595/