सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुवार सोफवा टोला की एक नाबालिग लड़की दुल्हन बनने से बच गई। नाबलिग लड़की की शादी होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दिया। पुलिस लड़की के पिता, उसकी मां तथा दूल्हे को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ कर रही है।
[the_ad id=”13131″]
बताया जाता है कि हलुवार सोफवा टोला निवासी एक 15 साल की लड़की की शादी उसके पिता ने तय कर दी। तय तिथि को शनिवार को थाना क्षेत्र के सदौवा टोला निवासी अलमुद्दीन लड़की से शादी करने के लिए बरात लेकर सोफवा टोला पहुंच गया। बरात पहुंचने के बाद शादी की रस्म शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना पुलिस को दिया।
[the_ad id=”13129″]
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा कर लड़की के पिता, उसकी मां तथा दूल्हे को हिरासत में लेकर थाना लेकर चली गई। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस के त्वरित कार्रवाई करने से नाबालिग लड़की दुल्हन बनने से बच गई।
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply