सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव के समीप साइकिल से एनएच 28 पार कर रहे एक ग्रामीण चिकित्सक को तेज गति से जा रहे एक वाहन ने रौंद दिया। इससे ग्रामीण चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी साइकिल की कैरियर पर बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि कल्याणपुर मठिया गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक देवेंद्र सिंह किसी काम से बरहीमा बाजार गए थे। काम निपटाने के बाद वे साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। गांव के समीप पहुंचने पर एनएच 28 पार करते समय उसी गांव के निवास सुरेंद्र सिंह भी साइकिल के पीछे लगे कैरियर पर बैठ गए। तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन ने साइकिल को रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर ही देवेंद्र सिंह की मौत हो गई तथा सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल सुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण चिकित्सक की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। अपने पति की मौत की जानकारी मिलते ही किशोरी देवी दहाड़ मार कर बेसुध हो गईं। स्वजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांधने पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। बताया जाता है कि साइकिल सवार को रौंदने के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक के बारे में पता लगा रही है।
https://gopalganj.org/sidhwalia/13937/
Leave a Reply