शहर के आंबेडकर चौक पर पुलिस जवान के साथ रविवार व सोमवार को मुख्यालय डीएसपी की दबंगई देखने को मिली। मुख्यालय डीएसपी ने वाहन के नाम पर कई वाहन पर सवार युवकों को मुख्यालय डीएसपी ने तमाचा जड़ दिया। इस दौरान कई युवकों की डंडे से पिटाई भी की। जिसका वीडियो बनाकर कुछ युवकों ने उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हालांकि दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो में दिख रही मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी अपने सुरक्षाकर्मी के साथ आंबेडकर चौक पर पहुंच कर बारी-बारी से वाहनों की जांच कर रहीं हैं। वाहनों की जांच शुरू करने के साथ ही मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी ने युवकों से हेलमेट नहीं पहनने की बात कह चालान कटाने का दबाव बनाने लगी। इस दौरान मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी की बात को कुछ युवकों ने नहीं मानते हुए खुद को छात्र बताने लगे। इस बात से मुख्यालय डीएसपी नाराज होकर युवकों को तमाचा जड़ दिया। इसके साथ ही मुख्यालय डीएसपी यहीं नहीं रूकी कुछ युवकों के द्वारा बहस किए जाने से नाराज होकर उनपर डंडे से वार कर दिया। जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो में मुख्यालय डीएसपी बोल रही है कि धारा 144 लागू है। ऐसे में घर से बाहर क्यों निकले हो। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यालय डीएसपी की किरकिरी शुरू हो गई है। इस संबंध में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिल रही है। हमने वायरल वीडियो को देखा नहीं है। जिले में धारा 144 लागू किया गया है। पुलिस अपना कार्य कर रही है। वीडियो में क्या है उसे देखने के बाद ही हम कुछ बोल पाएंगे।
https://gopalganj.org/city-news/15419/
Leave a Reply