Bihar Local News Provider

बिहार में जहरीली शराब से मौत वाले चार जिलों में खूब मिल रही शराब

जहरीली शराब से मौत के बाद गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक विशेष छापेमारी अभियान में 16230 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले में 15400 लीटर शराब मिली है। गोपालगंज में 619, बेतिया में 161 और समस्तीपुर में 80 लीटर शराब जब्त की गई है।

4510 लीटर देसी शराब भी मिली

चार जिलों में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 4510 लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है। गोपालगंज में जहां 957 लीटर देसी शराब बरामद हुई वहीं बेतिया में 1111 लीटर देसी शराब मिली है। इसके अलावा समस्तीपुर में 551 और मुजफ्फरपुर में 1890 लीटर देसी शराब जब्त क गई। वहीं चारों जिलों में 592 लीटर चुलाई शराब और महुआ जावा 14500 लीटर बरामद किया गया। समस्तीपुर और बेतिया में 500 लीटर से ज्यादा स्प्रीट भी मिली है।

1313 छापेमारी की गई

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में शराब के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान 1313 छापेमारी की गई। इस दौरान 487 एफआईआर दर्ज की गई और 823 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब की 32 भट्ठयिां भी ध्वस्त की गई।

https://gopalganj.org/city-news/15645/