जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने हाइवे पर कई स्थानों पर टूटे पड़े डिवाइडर को तत्काल सही करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने शहर के आंबेडकर भवन के समीप स्थित पशुपालन विभाग के कैंपस में वाहनों के लिए तत्कालिक तौर पर पार्किंग बनाने का निर्देश दिया।
सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि हाइवे पर कई स्थानों पर ग्रामीणों ने डिवाइडर को तोड़ दिया है। इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने एनएचइआइ को तत्काल टूटे पड़े डिवाइडर की मरम्मत कराने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बैठक के दौरान डीएम ने जिला मुख्यालय में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए आंबेडकर भवन के समीप पशुपालन विभाग के कैंपस में वाहन पार्किंग के लिए स्थान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के आसपास के इलाकों में तमाम मेडिकल स्टोर के सामने ठेला से लेकर वाहन तक खड़े होते हैं। उन्होंने नगर परिषद को ठेला व अस्पताल के पश्चिम खड़े होने वाले वाहनों को हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शहर के आंबेडकर भवन के समीप बस स्टैंड से बाहर आकर बसों में यात्रियों को बैठाने से रोकने की दिशा में आवश्यक प्रबंध करने को कहा। साथ ही सभी यात्री बसों को बस स्टैंड के अंदर खड़ी करने का निर्देश दिया। बैठक में सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनंत कुमार, अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply