Bihar Local News Provider

गोपालगंज के सदर प्रखंड में साहब नहीं रहते तो नहीं होता काम

जिला मुख्यालय में ही सदर प्रखंड कार्यालय है। सदर प्रखंड के लोगों को विकास की रोशनी दिखाने वाले इस कार्यालय की व्यवस्था भी बेहाल है। कार्यालय में बीडीओ रहते हैं तो काम होता है। बीडीओ के कार्यालय से निकलते ही यहां के कर्मियों की मौज हो जाती है। इस कार्यालय में साहब नहीं तो काम नहीं के सिद्धांत को यहां के कर्मचारी फॉलो करते हैं। इससे काम के लिए प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।

मंगलवार की सुबह 11.00 बजे हैं। टीम सदर प्रखंड कार्यालय पहुंची तो प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के चैंबर में ताला लटका था। यहां आए लोग बीडीओ का इंतजार कर रहे थे। मशानथाना गांव से आए राधेश्याम चौधरी ने बताया कि दस बजे से यहां आए हैं। साहब नहीं हैं। अन्य कोई यहां आए लोगों की समस्या सुनने वाला नहीं है। प्रखंड नाजिर के कक्ष में भी ताला लटका है। प्रखंड कार्यालय में कुछ कर्मी बैठे थे। उनलोगों ने बताया कि साहब निरीक्षण करने गए हैं। नाजिर किसी काम से निकले हैं। यहां मिलीं तिरविरवा गांव की रसुल बेगम तथा खाप मकसुदपुर के रंगीला सहनी ने बताया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे का भुगतान को आवेदन देने के लिए पिछले एक सप्ताह से मिलने आ रहे हैं। लेकिन, बीडीओ से मुलाकात नहीं हो पा रही है।

Kuchaikote