शहर के चंद्रगोखुल रोड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील की गई आठ दुकानों का ताला तोड़कर इन दुकानों के दुकानदारों ने सारा सामान निकाल लिया। इस मामले की जानकारी होने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने नगर थाना में आठ दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के कारण लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर सरकार ने दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया है। लेकिन कुछ दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खोल रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर एक सप्ताह पूर्व सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान दुकानें खुली मिलने पर 81 दुकानों को सील कर दिया गया। इसी बीच शहर के चंद्रगोखुल रोड के कुछ दुकानदारों ने सील को तोड़कर दुकान में से सामान निकाल कर बेचने लगे। इस बात की जानकारी होने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने आठ दुकानदारों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिन दुकानों के दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें चंद्र गोखुल रोड स्थित लाइफ स्टाइल ड्रेसेज, सोना किड्स, सहेली साड़ी, जनता वस्त्रालय, वीवा डिजाइनर, नकाब हाउस, कोहिनूर हाउस, वारिश गारमेंट्स, खुशी साड़ी व महादेवा मोबाइल नामक दुकान शामिल हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने 81 दुकानों को किया है सील।
https://gopalganj.org/city-news/14823/
Leave a Reply