Bihar Local News Provider

गोपालगंज में सांस लेने की तकलीफ से 24 घंटे में थम गई 12 मरीजों की सांसें

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों में सांस लेने में दिक्कत की समस्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की दोपहर तक सांस लेने में हो रही दिक्कत से संबंधित तीन दर्जन से अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंचे। इन मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कर ऑक्सीजन देकर इलाज शुरू किया गया। लेकिन ऑक्सीजन देने के बाद भी एक-एक कर 24 घंटे के अंदर 12 मरीजों की सांसे थम गईं। इन 12 मरीजों की मौत से अब तक सांस लेने में दिक्कत के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 97 तक पहुंच गई है।

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की दोपहर तक सांस लेने में दिक्कत व दम घुटने की समस्या से पीड़ित तीन दर्जन से अधिक लोग सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जिन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। भर्ती मरीजों की कोरोना जांच में सबकी रिपोर्ट निगेटिव रही। लेकिन ऑक्सीजन देने के बाद भी एक के बाद एक 12 मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिरता चला गया तथा उनकी सांसें थम गई। हर दिन सांस लेने में तकलीफ के कारण मरीजों की हो रही मौत को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। इन 12 मरीजों की मौत से अब तक सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित मरीजों की मरने की संख्या 97 तक पहुंच गई है। जिन मरीजों की सांसें थम गईं, उनमें पंचदेवरी प्रखंड के इंद्र पट्टी गांव निवासी सबिहा खातून, गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी गुड़िया साह, थावे थाना क्षेत्र के भुसाव गांव निवासी जोहरा मियां, छपरा जिले के एकमा गांव निवासी अंजनी देवी, फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां गांव निवासी सुरेश ठाकुर, फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नारायण सिंह, जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव की सुनिता देवी, नगर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा गांव की तारा देवी, थावे थाना क्षेत्र के इंद्रवा गांव की साहिन, थावे थाना क्षेत्र बंगरा गांव निवासी सरोज देवी, गोपालगंज शहर निवासी गोलपति देवी, उचकागांव थाना क्षेत्र के वृदावंन गांव के हरिचरण शामिल हैं।

https://gopalganj.org/city-news/14783/


Comments

One response to “गोपालगंज में सांस लेने की तकलीफ से 24 घंटे में थम गई 12 मरीजों की सांसें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *