कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों में सांस लेने में दिक्कत की समस्या बढ़ती जा रही है। शनिवार से लेकर रविवार की दोपहर तक सांस लेने में हो रही दिक्कत से संबंधित काफी संख्या में मरीज सदर अस्पताल पहुंचे। इन मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कर ऑक्सीजन चढ़ाकर इलाज शुरू किया गया। लेकिन ऑक्सीजन चढ़ाने के बाद भी एक-एक कर 36 घंटे के अंदर 27 मरीजों की सांसे थम गई। इन 27 मरीजों की मौत से अब तक सांस लेने में दिक्कत के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 58 तक पहुंच गई है।
https://gopalganj.org/city-news/14771/
बताया जाता है कि शनिवार व रविवार की दोपहर तक सांस लेने में दिक्कत व दम घुटने की समस्या से पीड़ित चार दर्जन से अधिक लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जिन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन चढ़ाया गया। कोरोना जांच में इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव मिली। लेकिन ऑक्सीजन चढ़ाए जाने के बाद भी 36 घंटे के अंदर 27 मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिरता चला गया। एक-एक कर इनमें से 27 मरीजों की सांसें थम गईं। शनिवार व रविवार की दोपहर तक इमरजेंसी वार्ड में सांस लेने में हो रही दिक्कत की शिकायत पर भर्ती किए गए 27 मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य कर्मियों में काफी बेचैन दिखी। इन 27 मरीजों की मौत से अब तक सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित मरीजों की मरने की संख्या 58 तक पहुंच गई है। जिन मरीजों की सांसें थम गईं, वे उचकागांव थाना क्षेत्र के ब्रह्माईन गांव निवासी राजकुमार प्रसाद, बरौली निवासी महंत दास, शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी अनूप शर्मा, सिवान जिले के बड़हरिया निवासी अनिता देवी, फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकोली गांव निवासी मीना देवी, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी शिवपति देवी, बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली डाक बंगला निवासी बेबी देवी, बरौली थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी प्रमोद कुमार पाण्डेय, मीरगंज थाना क्षेत्र के बरनैया गांव निवासी शंभु सिंह, बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी आशा देवी व प्रिस कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी सरस्वती देवी, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेपुर मठिया गांव निवासी रीता देवी, विजयीपुर थाना क्षेत्र के गंगाछापर गांव निवासी जगीता देवी, कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया खास गांव निवासी कृष्णा साह, नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव निवासी कुंती देवी, जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ गांव निवासी जमुनी देवी, मांझा थाना क्षेत्र के धोबलिया गांव निवासी ब्रमदेव राम, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनी गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही खास गांव निवासी अजीत श्रीवास्तव, थावे निवासी सुरेंद्र महतो, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा खजुरी निवासी मीना देवी, उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी अजमुद्दीन होदा, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सरिसिया गांव निवासी बाबूनंद सिंह थे।
https://gopalganj.org/city-news/14750/
Leave a Reply