Bihar Local News Provider

गोपालगंज में बैकुंठपुर के राजद विधायक की ओर से मरीजों को कराया जा रहा भोजन

स्थानीय राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए 1.35 करोड़ विधायक मद से देने के बाद लगातार मरीजों की सुविधा उपलब्ध कराने में तत्पर हैं। अपने वेतन से मरीजों के लिए एक सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया है। आइसोलेशन सेंटर में मास्क तथा ऑक्सीजन मीटर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावे अब आइसोलेशन सेंटर एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज रेवतीथ में रह रहे संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर भोजन की भी व्यवस्था की है।

विधायक ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में प्रतिदिन सुबह सात बजे चाय- बिस्किट, आठ बजे काढा के साथ इस स्टीम की व्यवस्था की गई है। नौ बजे ब्रेकफास्ट, ग्यारह बजे फ्रूट्स, दो बजे लंच, पांच बजे चाय-बिस्किट, रात आठ बजे डिनर तथा नौ बजे रात में हल्दी युक्त दूध मुहैया कराई जा रही है। विधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह कोई सरकारी फंड नहीं बल्कि वे अपने स्तर से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही झंझट स्थित आइसोलेशन सेंटर में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

https://gopalganj.org/city-news/14295/