शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 27 मोहल्ला निवासी एक महिला पति की फटकार से तंग आकर शनिवार की देर रात अपने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी आलोक कुमार व उनकी पत्नी पुष्पा सिंह शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 27 में अपना मकान बनाकर पिछले चार साल से रहते थे। बताया जाता है कि आलोक कुमार करीब दस दिन पूर्व रोजी रोटी की तलाश में विदेश चले गए। इस दौरान शनिवार की रात फोन पर किसी बात को लेकर पुष्पा सिंह का पति से फोन पर विवाद हो गया। जिसके बाद पुष्पा सिंह ने अपने कमरे में दुपट्टा का फंदा पंखे से लगाकर उससे लटककर अपनी जान दे दी। रविवार की सुबह उसके कमरे का दरवाजा नौ बजे तक नहीं खुलने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने आसपास के लोगों को बुलाकर पुष्पा सिंह के कमरे का दरवाजा तोड़ा। दरवाजा टूटने पर पुष्पा का शव पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के बाद पुलिस मृतका के मायके के लोगों को भी इस घटना की सूचना दे दी है।
हमेशा कान में हेडफोन लगाकर रहती थी मम्मी
हजियापुर वार्ड संख्या 27 निवासी पुष्पा सिंह की फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों के साथ रिश्तेदार भी भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतका के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में जब पुलिस ने मृतका की पुत्री प्रिया कुमारी से पूछताछ की तो प्रिया ने कहा कि मम्मी हमेशा हेडफोन को कान में लगाकर रहती थी। जिसको लेकर हमेशा पापा से झगड़ा होता था।
https://gopalganj.org/bhorey/13673/
Leave a Reply