मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर चंवर में वाहन चेकिग अभियान के दौरान एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आलापुर चंवर से होकर गुजर रहे सिवान के कुख्यात पतरका को एक देसी पिस्तौल तथा दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित पर सिवान में हत्या, लूट सहित आठ मामले दर्ज हैं। काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिछले कुछ समय से बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस वाहन चेकिग अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को थाना क्षेत्र के आलापुर चंवर में पुलिस ने वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उधर से बाइक पर सवार होकर जा रहा सिवान जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव निवासी कुख्यात पप्पू कुमार उर्फ गोपाल कुमार कुशवाहा उर्फ पतरका पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा दो जिदा कारतूस के साथ कुख्यात पतरका को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपित अपना नाम बदल बदल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। इसके खिलाफ सिवान के जीवी नगर तथा मैरवा थाना में लूट , हत्या, छिनतई व आर्म्स एक्ट आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी।
https://gopalganj.org/manjha/13964/
Leave a Reply