भोरे थाने की पुलिस ने सुमेरीछापर गांव में छापेमारी कर लंबे समय से फरार चल रहे सत्येंद्र यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सत्येंद्र यादव कई बड़े आपराधिक मामलों में वांछित था। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा दो जिदा कारतूस बरामद किया है।
भोरे थाने की पुलिस ने बताया कि कुल 17 आपराधिक मामलों में वांछित सत्येंद्र यादव के घर पर मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुमेरीछापर गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर सत्येंद्र यादव भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञातव्य है कि गिरफ्तार सत्येंद्र यादव पर हत्या, रंगदारी, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 17 मामले भोरे थाने में दर्ज है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सत्येंद्र यादव इन दिनों शराब का धंधा कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित ने कई बातों की जानकारी दी है। जिसके आधार पर उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर जा रही है। सड़क पर ईंट रखने का विरोध करने पर दंपती को पीटा
Leave a Reply