अपडेटेड: एनडीआरएफ और मछुआरों की मदद से तीनों लोगों की लाश बरामद हो चुकी है।
गोपालगंज जिले के बरौली थाने के बतरदेह गांव में आई बाढ़ के पानी में भैंस को नहलाने के दौरान चाचा-भतीजे सहित तीन लोग डूब गए। ग्रामीणों ने एक किसान के शव को पानी से बाहर निकाल लिया। मृतक की पहचान महातम यादव के रूप में की गई। जबकि लापता लोगों में उसका भतीजा नागेन्द्र कुमार व उसी गांव के रंजीत कुमार हैं। दोनों की तलाश स्थानीय ग्रामीण के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी कर रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, बरौली थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार साह, बरौली सीओ व बीडीओ समेत अन्य पुलिस बल की टीम मौके पर कैंप कर रही है। बताया गया है कि रविवार की दोपहर गांव के रंजीत कुमार अपनी भैंस को नहलाने के लिए गया था। भैंस को स्नान कराने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूबने लगा।
रंजीत को डूबते देखकर महातम यादव बचाने के लिए गए तो वे भी बाढ़ के पानी में बह गए। दोनों को डूबते देख नागेन्द्र यादव जब मौके पर बचाने पहुंचा तो वह भी बाढ़ के पानी में डूब गया। तीनों के डूबने की खबर आग की तरह गांव में फैल गई। इसके बाद गांव के तैराक पानी में कूदे व तीनों की तलाश शुरू कर दी
Leave a Reply