Bihar Local News Provider

गोपालगंज के पंचदेवरी में बोलेरो की चपेट में आने से महिला पंच की मौत, दो बेटियां घायल

पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी ब्लाक के समीप शादी समारोह को लेकर आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पैदल अपने घर लौट रहीं एक महिला पंच तथा इनकी दो बेटियां को सड़क पार करते समय तेज गति से जा रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही महिला पंच की मौत हो गई तथा उनकी दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला पंच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल दोनों बेटियों को इलात के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसेया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि पंचदेवरी बाजार निवासी 40 वर्षीय जोन्ही देवी सिकटिया पंचायत के वार्ड 12 की पंच थीं। बुधवार की देर शाम जोन्ही देवी अपनी दो बेटी राजकुमारी तथा संजना के साथ पड़ोस में घर में शादी समारोह को लेकर आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में भाग लेने गई थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात में महिला पंच व उनकी दोनों बेटियां पैदल अपने घर लौट रही थीं। पंचदेवरी ब्लाक के पास सड़क पार करते समय तेज गति से जा रही एक बोलेरो ने मां व दोनों बेटियों को टक्कर मार दिया। जिससे महिला पंच जोन्ही देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने दोनों घायल बेटियों को इलाज के लिए कुशीनगर जिले के कसेया में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि महिला पंच व उनकी दोनों बेटियों को टक्कर मारने के बाद बोलेरो सहित चालक फरार हो गया। पुलिस बोलेरो चालक के बारे में पता लगा रही है।

https://gopalganj.org/hathua/1311/