कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायल को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों की चीख पुकार मच गई।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाबू सिरसिया गांव निवासी झींगन पड़ित तथा इसी थाना क्षेत्र के वृति टोला गांव का बाबूलाल पड़ित एक बाइक पर सवार होकर उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के बहिराबारी गांव में बाबूलाल पड़ित की पुत्री के लिए लड़का देखने गए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में दोनों जैसे ही हाईवे पर भठवा मोड़ के पास पहुंचे, एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान झींगन पड़ित की मौत हो गई। वहीं बाबूलाल पड़ित को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://gopalganj.org/city-news/13894/
Leave a Reply