Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में घर से बाइक पर बैठाकर ले जाकर युवक को बेरहमी से पीटा, मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया टोला भुवला गांव निवासी एक युवक को घर से बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले जाने के बाद बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक को बुलाकर ले जाने वाले व्यक्ति ने खुद युवक के घर जाकर इस घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप सड़क पर पड़े युवक को उठाकर स्वजन इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी युवक की हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात युवक की मौत हो गई। मंगलवार को युवक का शव गांव लाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया टोला भुवला गांव निवासी गणेश पासवान का पुत्र 35 वर्षीय वीरेंद्र पासवान शुक्रवार की शाम अपने खेत में काम वापस लौटे थे। घर आने पर परिवार के एक व्यक्ति की तबीयत खराब देखकर युवक ने अपनी पत्नी संगीता देवी तथा एक बच्ची को दवा लेने के लिए बाजार भेज दिया। इसी बीच वीरेंद्र पासवान का एक परिचित इनके घर पहुंचा तथा बाइक पर बैठाकर अपने साथ लेकर कहीं चला गया। बाहर ले जाने के बाद सोनहुला गांव के समीप वीरेंद्र पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे ये गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक का बाइक पर लेकर जाने वाला व्यक्ति युवक के घर पहुंचा तथा उसकी पत्नी संगीता देवी को उसे मारपीट कर घायल करने की बात बताकर वहां से चला गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर सोनहुला गांव के समीप पहुंचे स्वजन सड़क पर पड़े युवक को इलाज के लिए दुबे खरेया के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी युवक की हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात वीरेंद्र पासवान की मौत हो गई। पत्नी संगीता देवी का आरोप है कि उनके ही गांव का निवासी गुड्डू पासवान उनके पति को बुलाकर ले गया था तथा उसने ही आकर यह बताया था कि उनके पति को बेरहमी से उसने मारपीट कर घायल कर दिया है। मंगलवार को गोरखपुर से युवक का शव गांव लाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि अभी मृतक के परिवार के लोगों ने थाना में घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kuchaikote