पंकज पाण्डेय ने अपने बयान में कहा है कि जब उनके पिता और परिवार को जरूरत पड़ी तो वे मदद करने के लिए मौजूद रहे। उन्होंने पिता की राजनीतिक करियर से लेकर हर समय उनकी मदद की। जब पिता की बीमारी में उनकी हालत गंभीर थी, तब भी वे सामने आए। अब उनके पिता और छोटे भाई घर से बाहर निकाल रहे हैं। उनके ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है। दिल्ली के सरिता विहार कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के बार-बार बुलाने और दबाव की वजह से वे मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। पंकज पाण्डेय के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
वहीं, इस वीडियो को लेकर जब पूर्व सांसद काली प्रसाद पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है। जिसमें वे कोई कमेंट नहीं करेंगे। मगर उन्होंने इतना जरूर कहा कि उनकी किसी भी संपत्ति में उनके तीनों बेटों का कोई अधिकार नहीं है। उनके तीन बेटों ने अपने पिता के लिए कोई योगदान नहीं दिया है। सभी संपत्ति उनकी खुद की और उनके पिता ने कमाई है। काली प्रसाद पाण्डेय ने अपने बड़े बेटे पंकज को संपत्ति में से कोई भी हिस्सा नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे अपने बड़े बेटे को घर से बेदखल कर चुके हैं।
https://gopalganj.org/city-news/14560/
Leave a Reply