शनिवार की रात अपराधियों ने कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया पुल के समीप एक मछली व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मछली व्यवसायी पंचदेवरी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव के पद पर तैनात थे। गंभीर हालत में मछली व्यवसायी को इलाज के लिए पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। पिकेट प्रभारी सुनील कुमार मौके पर घटना की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया रिखई गांव के निवासी नेमचंद केवट शनिवार की रात तेतरिया पुल के पास तालाब के किनारे बने अपने फूस की झोपड़ी में सो रहे थे। इसी बीच रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे झोपड़ी में सोए अवस्था में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास में सो रही उनकी पत्नी जग गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकलने में सफल हो गए। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तथा घायल अवस्था में नेमचंद केवट को इलाज के लिए पंचदेपवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पिकेट प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए तथा घटना की जांच पड़ताल की। जांच के बाद उन्होंने बताया कि घटना स्थल से दो जिदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।
https://gopalganj.org/barauli/14356/
Leave a Reply