विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 52 स्टैटिक सर्विलांस टीम का भी गठन किया गया है। यह टीम वीडियोग्राफर को साथ लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही उन पर सख्ती से कार्रवाई करेगी।
[the_ad id=”13287″]
शनिवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने यह जानकारी दी। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी तथा उप विकास आयुक्त सज्जन आर भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन तिथि निर्धारण करने के साथ ही जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। स्वच्छ, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कार्य के लिए 18,146 कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया गया है। उन्हीं से पद के अनुरुप पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मदान पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
[the_ad id=”13131″]
क्रिटिकल बूथों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे माइक्रो आब्जर्वर:
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल तथा राज्य शस्त्र बल के जवान गश्ती करेंगे। मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सकें, इसपर सुरक्षा बल विशेष रूप से ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान के साथ वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त रहेंगे। चुनाव में अशांति फैलाने तथा बाधा डालने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत चिन्हित किए गए लोगों पर जिला बदर करने की प्रक्रिया की जा रही है।
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply