स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 12 इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या 159 हो गयी है। इन पॉज़िटिव मरीजों में रेफरल अस्पताल भोरे के दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
[the_ad id=”13129″]
इसके साथ ही अभी तक अस्पताल के पांच स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। बताया जाता है कि प्रखंड के लच्छीचक शिव मंदिर पर कैंप आयोजित कर एंटीजेन रैपिड किट के माध्यम से 136 लोगों के सैंपल की जांच की गयी। जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। पॉजिटिव आए लोगों में दो स्वास्थ्यकर्मियों के आलावे एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।
[the_ad id=”13286″]
पूरा परिवार एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था,जबकि छह अन्य मरीज भी भोरे के ही हैं। इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खाबर इमाम ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को हथुआ स्थित कोविड अस्पताल भेज दिया गया है।
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply