Bihar Local News Provider

विजयीपुर- गैस एजेंसी मालिक पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी

विजयीपुर थाना क्षेत्र के अमवा दुबे गांव में रसोई गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण घर में आग लगने तथा इस दुर्घटना में हुई नौ माह की मासूम बच्ची की मौत के मामले में बुधवार को विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। न्यायालय के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी में विजयीपुर स्थित रसोई गैस एजेंसी का मालकिन अमीषा कुमारी पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाने में दर्ज प्राथमिकी में विजयीपुर थाना के अमवा दुबे गांव के अनिल कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि उन्होंने विजयीपुर स्थित इंडेन ग्रामीण रसोई गैस एजेंसी से गैस का कनेक्शन लिया था। उनके घर हमेशा होम डिलीवरी की जाती थी। लेकिन गत दिसंबर माह में उनके घर पर रसोई गैस की होम डिलीवरी नहीं की गई। इस बात पर उनकी पत्नी रीता देवी गैस एजेंसी पर पहुंची तथा शिकायत दर्ज कराया। शिकायत दर्ज कराने पर एजेंसी के कर्मियों व मालिक से उनकी तू-तू, मैं-मैं भी हुई। इसके बाद उनके घर पर रसोई गैस की होम डिलीवरी कराई गई। रसोई गैस सिलेंडर आने के बाद उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा है। इस बात की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी रिसाव को ठीक नहीं किया। एजेंसी के कर्मी शिकायत के बाद भी सिलेंडर ठीक कराने घर नहीं पहुंचे। इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण उनके घर में आग लग गई। इस घटना में उनकी नौ माह की मासूम पुत्री कीर्ति कुमारी की झुलस कर मौत हो गई। जबकि अनिल कुमार यादव की पत्नी रीता देवी का चेहरा झुलस गया। इस घटना में उनके घर में रखी गई करीब पांच लाख की संपत्ति भी जलकर राख हो गई। कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।